Homeबिहारतलवार लेकर स्कूल पहुंचा पिता.... बच्चे को नहीं मिला यूनिफॉर्म के पैसे,...

तलवार लेकर स्कूल पहुंचा पिता…. बच्चे को नहीं मिला यूनिफॉर्म के पैसे, तो शिक्षकों को धमकाया, देखें वीडियो

RAIPUR TIMES  बिहार के अररिया जिले के एक स्कूल में बच्चे को यूनिफार्म के पैसे नहीं मिलने पर पिता तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया। इसके बाद उसने स्कूल में तलवार दिखाकर शिक्षकों को धमकाया, जिसके बाद उसके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

बिहार के अररिया जिले के एक स्कूल से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। स्कूल में यूनिफार्म के लिए पैसे नहीं मिलने पर एक पिता तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया और तलवार दिखाकर शिक्षकों को दिखाया। वहीं उसने स्कूल में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद उसके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा मामला अररिया जिले के भगवानपुर पंचायत स्थित सरकारी स्कूल का है, जहां स्कूल में पढ़ने वाले छात्र का पिता अकबर यूनिफार्म के पैसे न मिलने से नंगे बदन तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया।
तलवार देखकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चे और शिक्षक डर गए। वहीं छात्र के पिता ने स्कूल में जमके हंगामा भी किया। इसके साथ ही आरोपी ने शिक्षको को धमकाते हुए कहा कि अगर 24 घंटे में पैसे नहीं आए तो फिर आउंगा। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को शांत कराया

वीडियो हुआ वायरल

नंगे बदन तलवार लेकर स्कूल पहुंचने और शिक्षको के धमकाते हुए आरोपी अकबर का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

50 हजार रुपए रंगदारी मांगने का भी है आरोप

सरकारी स्कूल के हेडमास्टर मो. जहांगीर आलम ने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि स्कूल से कुछ ही दूर पर आरोपी का घर है। वह एक साल पहले भी स्कूल के शिक्षकों के साथ अभद्रकता कर चुका है। वहीं मिड डे मील के राशन को भी जोर जबरदस्ती करके मांगता है। इसके साथ ही हेडमास्टर मो. जहांगीर आलम ने बताया कि इसी महीने 5 जुलाई को एक किराना की दुकान में मेरे से 50 हजार रुपए रंगदारी मांगी और मेरे जेब में रखे पैसे को लूट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read