Homeबिहारमंदिर में चोरी : माता को पहले चढ़ाया प्रसाद , दिखाई...

मंदिर में चोरी : माता को पहले चढ़ाया प्रसाद , दिखाई अगरबत्ती,फिर चुरा लिया उनका मंगलसूत्र देखे वीडियो…

Raipur times सीवान bihar में एक चोर ने माता के मंदिर में पहले पूजा की, उन्हें अगरबत्ती दिखाई और फिर धीरे से उनका ही मंगलसूत्र निकाल लिया। इसके बाद उसने माता से माफी भी मांगी। चोरी की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने चोर की गिरफ्तारी के तलाश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। यह घटना बीते 2 दिन पूर्व की बताई जा रही है। अब इसका वीडियो सामने आया है।

दरअसल, गांधी मैदान के समीप चोर बुढ़िया माई मंदिर परिसर में पूजा करने के लिए पहले चोर ने देवी को प्रसन्न करने के लिए पहले प्रसाद खरीदा। फिर मंदिर के मुख्य दरवाजे से श्रद्धालु बनकर बड़े ही श्रद्धा के साथ मंदिर के भीतर दाखिल हुआ। फिर अगरबत्ती दिखाई। इस बीच वह बार-बार पीछे मुड़कर देखता रहा कि कहीं कोई आ न जाए। इसके बाद अंत में अपने शातिर नजरों को दौड़ाते हुए बड़े ही आसानी से देवी की गले से मंगलसूत्र निकाल लिया। इसके बाद वह थोड़ी देर रुक कर दोबारा हाथ जोड़ता भी नजर आ रहा है।

read more –रायपुर में भीषण सड़क हादसा : ट्रक और बस की भिड़ंत, कार भी आई चपेट में…एक की मौत, 30 घायल

पुजारी ने दी चोरी की जानकारी

सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो देखा कि देवी की गले से सोने की मंगलसूत्र गायब है। इसके बाद पुजारी ने मंदिर के समिति के सदस्यों को माता रानी की गले से मंगलसूत्र चोरी होने की बात कही। काफी खोजबीन के बाद जब चोर का कहीं पता नहीं चला। हालांकि जब पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी मैं कैद हो गई थी। इधर, चोरी की फुटेज सामने आने के बाद नगर थाने के थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर शातिर चोर की पहचान की जा रही है।

देखे वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read