Homeराज्यमहंगाई की मार : आज से इतने रुपए महंगा हुआ घरेलू...

महंगाई की मार : आज से इतने रुपए महंगा हुआ घरेलू सिलेंडर…देखें रायपुर में कितने है दाम,

RAIPUR TIMES रायपुर। महंगाई हर दिन बढ़ रही है। एक बार फिर घरेलू सिलेंडर domestic cylinder की कीमतों में इजाफा हो गया है। आज जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी रायपुर में रसोई गैस के दाम में 50 रुपये का इजाफा हुआ है. जिसके बाद अब आपको सिलेंडर के लिए 1071 रुपये देने होंगे. पहले घरेलू सिलेंडर की कीमत 1021 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1071 हो गई है।

पिछले महीने भी राजधानी में सिलेंडर cylinder के दामों में इजाफा हुआ था। महंगाई लगातार आम जनता की कमर तोड़ रही है। सिलेंडर के लगातार बढ़ते दाम से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

READ MORE- मंदिर में चोरी : माता को पहले चढ़ाया प्रसाद , दिखाई अगरबत्ती,फिर चुरा लिया उनका मंगलसूत्र देखे वीडियो…

बात करें पेट्रोल-डीजल की तो अभी तक कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन रसोई गैस के दाम बढ़ने से आम जनता की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, इसका असर अब अन्य घरेलू सामानों की कीमतों पर भी पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read