Raipur : पूरे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में महंगाई की मार झेल रही अवाम को, एक और झटका अब लगने लगा है.सप्ताह भर में ही सब्जियों की कीमतों में दोगुनी वृद्धि हो गई है। बीते सप्ताह शनिवार को 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा टमाटर मंगलवार को 80 से 100 रुपये किलो पहुंच गया। साथ ही थोक में ही टमाटर 1850 से 2000 रुपये कैरेट बिक रहा है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि टमाटर की आवक काफी घट गई है। टमाटर की आवक इन दिनों मुख्य रूप से बैंगलुरू से हो रही है। टमाटर के साथ ही पांच दिन पहले गोभी भी 50 रुपये किलो तक बिक रही थी। इस प्रकार बीते चार दिनों में ही सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो गई है।
छत्तीसगढ़ के मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल devraj patel का निधन, सड़क हादसे में गई जान…
इन दिनों मौसम की मार की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. बारिश की वजह से ट्रांसपोर्टिंग में दिक्कत हो रही है. जिससे दूसरे राज्यों से आने वाली सब्जियां प्रदेश में दूसरे जगहों पर पहुंचने में देरी हो रही है. Raipurमंगलवार को शास्त्री बाजार, गोलबाजार, आमापारा, संतोषीनगर सहित विभिन्न बाजारों में टमाटर 80 से 100 रुपये किलो, गोभी 80 रुपये किलो, भिंडी 40-50 रुपये किलो, बैगन 30 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो तक बिकी। इसके साथ ही मिर्ची भी इन दिनों 60 रुपये किलो पहुंच गई है। साथ ही अदरक भी 220 रुपये किलो बिक रहा है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि आवक की तुलना में मांग काफी ज्यादा है, इसका असर ही कीमतों में पड़ रहा है। जब तक आवक में सुधार नहीं होगा, कीमतों में सुधार नहीं होने वाला है।
टमाटर की बढ़ी कीमतों ने थाली का स्वाद किया फीका
जो टमाटर छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले बाजार में 14 से 20 रुपए किलो बिक रहा था, वही टमाटर अब 60 से 80 रुपए किलो बिक रहा है. टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे लगभग हर व्यजंनों में इस्तेमाल किया जाता है. टमाटर के दाम एकाएक बढ़ने से घरों में थाली का स्वाद फीका पड़ने लगा है, इसके अलावा कई ऐसी सब्जियां है जिनके दाम बढ़ गए हैं.
हरी सब्जी की कीमतों ने भी बढ़ाई मुश्किल
छत्तीसगढ़ Raipur में हरी सब्जियों की बात की जाए, तो फूलगोभी 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, परवल 80 से 100 प्रति किलो, करेला भी 80 से 100 प्रति किलो के बीच बाजार में बिक रहा है. इसी तरह हरी सब्जियों में पालक भाजी 40 से 45 प्रति किलो, चौलाई भाजी लगभग 40 प्रति किलो, लाल भाजी 40 से 45 किलो बाजार में बिक रहा है. इसके अलावा भिंडी, कुंदरू और पत्ता गोभी लगभग 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बाजार में उपलब्ध है.
https://youtube.com/shorts/DwRzYBVUPuI?feature=share