RAIPUR TIMES राजधानी में रविवार को हुए हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। मामला नवा रायपुर और माना से लगे एक खदान का है। Raipur Blue Water Lake जहा ब्लू वाटर लेक में नहाने गए दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक लापता है। दो के शव बरामद कर लिए गए हैं और तीसरे लापता व्यक्ति की तलाश जारी है.
मौके पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची है. रातभर तलाशी के बाद तीसरे युवक का पता नहीं चल पाया है. ब्लू वाटर युवाओं के लिए पर्यटन स्थल के रूप में है. यहां रोजाना शाम को युवाओं की भीड़ लगती है.रविवार को भी कई युवा ब्लू वाटर पहुंचे थे. जो तीन लोग खदान में डूबे है, वो सभी रायपुर के बिरगांव इलाके के रहने वाले है.
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि तीनों दोस्त मस्ती के मूड में आए थे. कपड़े निकालकर खदान में उतरे उसके कुछ देर बाद तीनों पानी में डूब गए. बताया जा रहा है की तीनों को तैरना नहीं आता था.