HomeरायपुरRaipur News: ब्लू वाटर लेक में नहाने गए दो लोगों की डूबने...

Raipur News: ब्लू वाटर लेक में नहाने गए दो लोगों की डूबने से मौत, 2 का शव बरामद, तीसरे की खोज जारी दोस्त चीखकर कहता रहा-

 RAIPUR TIMES राजधानी में रविवार को हुए हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। मामला नवा रायपुर और माना से लगे एक खदान का है। Raipur Blue Water Lake जहा ब्लू वाटर लेक में नहाने गए दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक लापता है। दो के शव बरामद कर लिए गए हैं और तीसरे लापता व्यक्ति की तलाश जारी है.

Raipur Blue Water Lake
Raipur Blue Water Lake 

मौके पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची है. रातभर तलाशी के बाद तीसरे युवक का पता नहीं चल पाया है. ब्लू वाटर युवाओं के लिए पर्यटन स्थल के रूप में है. यहां रोजाना शाम को युवाओं की भीड़ लगती है.रविवार को भी कई युवा ब्लू वाटर पहुंचे थे. जो तीन लोग खदान में डूबे है, वो सभी रायपुर के बिरगांव इलाके के रहने वाले है.

RAIPUR BREAKING : राजधानी के इस VIP अपारमेंट में चली गोली, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर…

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि तीनों दोस्त मस्ती के मूड में आए थे. कपड़े निकालकर खदान में उतरे उसके कुछ देर बाद तीनों पानी में डूब गए. बताया जा रहा है की तीनों को तैरना नहीं आता था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read