Homeछत्तीसगढ़RAIPUR BREAKING : राजधानी के इस VIP अपारमेंट में चली गोली, इलाके...

RAIPUR BREAKING : राजधानी के इस VIP अपारमेंट में चली गोली, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर…

रायपुर। RAIPUR BREAKING: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने रही है. शहर के VIP करिज्मा अपार्टमेंट में गोली चली है. गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची. वहीं घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंचे हुए हैं. पंडरी थाना इलाके का मामला।raipur times News

जानकारी के अनुसार, पंडरी थाना क्षेत्र में स्थित VIP करिज्मा अपार्टमेंट में अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आलाधिकारी और FSL की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि करिज्मा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 502 में गोली चली है.raipur times News

मिली जानकारी के मुताबिक, VIP करिश्मा अपार्टमेंट के पाँचवीं मंज़िल के एक फ्लैट की खिड़की में एक गोली लगी है। खिड़कियों के कांच टूटा है। घटना से किसी को चोट नहीं आयी है। यह फ्लैट विजय पांडेय का है जो कि एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट का काम करते हैं। घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। यह बाहर से किसी के द्वारा किया गया एक्सीडेंटल फ़ायर है या किसी को डराने के लिए किया गया टार्गेटेड फ़ायर है, अभी यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस और बैलिस्टिक एक्सपर्ट द्वारा जाँच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read