HomeदेशUlefone लाया 30 हजार रुपये वाला सबसे मजबूत Smartphone, मिलेगा सैटेलाइट मैसेज...

Ulefone लाया 30 हजार रुपये वाला सबसे मजबूत Smartphone, मिलेगा सैटेलाइट मैसेज फीचर, जानिए फीचर्स

Ulefone Armor 23 Ultra एक नया फोन है जो बिना नेटवर्क के भी मैसेज भेजने की खास तकनीक के साथ आ रहा है. ये फोन बहुत मजबूत है और जबरदस्त फीचर्स से लैस है. इसकी पहली बिक्री AliExpress पर 8 जनवरी को रात 12 बजे (अमेरिकी समय) से शुरू होगी और सीमित समय के लिए इसकी कीमत सिर्फ $359.99 (लगभग 30,000 रुपये) होगी.

Ulefone Armor 23 Ultra है काफी मजबूत
Ulefone Armor 23 Ultra हर खतरनाक मौसम और हालात में आपका साथ देगा. पानी-धूल से डरता नहीं, और ज़मीन पर गिरने से भी कुछ नहीं होता. इसकी ये मज़बूती IP68/IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफिकेट से साबित है. साथ ही, 2-way सैटेलाइट मैसेजिंग और SOS सेवाओं के जरिए, बिना नेटवर्क के कहीं से भी मैसेज भेजना और मदद बुलाना संभव है.

Ulefone Armor 23 Ultra Display
Ulefone Armor 23 Ultra के अंदर MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का दमदार कॉम्बो है, जो इसे सुपरफास्ट बनाता है. बड़े 6.78 इंच के 120Hz FHD+ DotDisplay के साथ वीडियो देखना और गेम खेलना और भी मजेदार हो जाता है. ये खूबियां इसे ज़बरदस्त रग्ड स्मार्टफोन बनाती हैं.

Ulefone Armor 23 Ultra Camera
Ulefone Armor 23 Ultra में एक 1/1.31 इंच का 50MP मुख्य कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 8MP टेलीफोटो कैमरा (3.2x ऑप्टिकल जूम), और 64MP नाइट विजन कैमरा है.

Ulefone Armor 23 Ultra Battery
Ulefone Armor 23 Ultra में 5280mAh बैटरी मिलती है. इसके अलावा 120W wired और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read