Raipur Times

Breaking News

वेदांता एल्यूमिनियम एक बार फिर ’ग्रेट प्लेस टू वर्क’ प्रमाणित

RAIPUR TIMES। भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्यूमिनियम ने वित्तीय वर्ष 2023 में अपने सभी संयंत्र प्रचालनों के लिए ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ प्रमाणपत्र हासिल किया है। यह उपलब्धि कंपनी को कई सालों से निरंतर मिल रही है। इनसे भारतीय विनिर्माण उद्योग में कंपनी की स्थिति एक ऐसे नियोक्ता के रूप में ज्यादा मजबूत हुई है जो अपने सभी कर्मचारियों को समान अवसर मुहैया कराती है। वेदांता एल्यूमिनियम विश्वास, उच्च प्रदर्शन और बेमिसाल कार्य संस्कृति के परिवेश को पोषित करने के लिए समर्पित है जो समावेशन, विश्वसनीयता एवं निष्पक्षता के सिद्धांतों पर निर्मित हो।

’ग्रेट प्लेस टू वर्क’ (जीपीटीडब्ल्यू) प्रमाणन दुनिया भर में कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं के बीच एक ऐसे महत्वपूर्ण बेंचमार्क के तौर पर मान्य है जिससे उत्कृष्ट कार्यस्थल संस्कृति की पहचान की जाती है व उसे सम्मानित किया जाता है। वेदांता एल्यूमिनियम की इकाइयों ने यह प्रमाणन अलग-अलग कई बार प्राप्त किया है। वेदांता झारसुगुडा, ओडिशा, दुनिया के सबसे बड़े एल्यूमिनियम स्मेल्टिंग प्रचालनों में से एक है और इसने लगातार 6 बार जीपीटीडब्ल्यू प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। भारत की प्रतिष्ठित एल्यूमिनियम उत्पादक और वेदांता एल्यूमिनियम की सहायक कंपनी बालको लगातार चार बार तथा लांजीगढ़, ओडिशा में वेदांता की विश्व स्तरीय एल्यूमिना रिफाइनरी पांच बार यह प्रमाणन प्राप्त कर चुकी है।

इस उपलब्धि पर वेदांता लिमिटेड, एल्यूमिनियम व्यवसाय के मुख्य प्रचालन अधिकारी श्री सुनील गुप्ता ने कहा, ’’मजबूत मानव संसाधन वेदांता एल्यूमिनियम की सबसे बड़ी पूंजी है। कंपनी का मानना है कि इसकी सफलता प्रतिभावान कार्यबल में निहित है तथा उनकी प्रगति एवं कल्याण को पोषित करना कंपनी के प्रचालन का केंद्रीय मूल्य है। श्रेष्ठ मानव संसाधन प्रबंधन के जरिए कंपनी सहयोगात्मक परिवेश के निर्माण को प्रोत्साहित करती है जिससे कर्मचारी व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक दोनों पहलुओें पर सशक्त बनें।’’

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेषक श्री राजेश कुमार ने कहा, ’’बालको द्वारा लगातार चैथे वर्ष ग्रेट प्लेस टू वर्क प्रमाणन प्राप्त करना कंपनी की कर्मचारी कंेद्रित पहलों की प्रभावशीलता और कंपनी के प्रति कर्मचारियों के अटूट विश्वास का परिचायक है। बालको अपने सभी कर्मचारियों और व्यवसाय के साझेदारों को बधाई प्रेषित करता है जिन्होंने वेदांता एल्यूमिनियम को औद्योगिक जगत में पसंदीदा नियोक्ता और काम करने की बेहतरीन जगह बनाने में योगदान दिया है।’’

औद्योगिक नेतृत्वकर्ता के तौर पर वेदांता एल्यूमिनियम ऐसा वातावरण प्रदान करती है जहां कर्मचारियों को सीखने के सर्वोत्तम एवं तेज प्रगति के अवसर मिलते हैं जिससे वे सफल पेशेवर कैरियर बना सकें और कार्यस्थल से परे संतुलित जीवन का आनंद ले सकें। इस दृष्टि से कंपनी प्रोत्साहित पहलों पर एक नजर:

बेमिसाल नेतृत्व विकास
कंपनी पूरे उद्योग के लिए नेतृत्वकर्ता तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करती है। इसके लिए कंपनी समृद्ध कार्य सामग्री सुनिश्चित करती है तथा आंतरिक प्रगति कार्यशालाओं एवं केंद्रित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मचारियों को सशक्त बनाती है।

श्रेष्ठ प्रतिभाओं का नियोजन, पदोन्नति तथा कंपनी में अपने साथ बनाए रखना
कंपनी भारत और विदेशों के शीर्ष संस्थानों से उच्च गुणवत्ता की प्रतिभाओं का नियोजन करती है। दुनिया भर से विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को कंपनी आकर्षित करती है तथा उन्हें उनके वर्ग के श्रेष्ठ लाभ एवं प्रगति के अवसर मुहैया कराती है।

विविधता, समानता व समावेशन को प्रतिबद्ध
वेदांता एल्यूमिनियम अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों को तैनात कर रही है जिससे उन सबको एक समान मौके मिलते हैं जो विनिर्माण क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं। कंपनी सुनिश्चित करती है कि किसी भूमिका में कोई लैंगिक भेदभाव न हो और हर पेशेवर को प्रदर्षन के लिए बेहतरीन माहौल मिले। भारी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वेदांता एल्यूमिनियम उन कंपनियों में शामिल है जिनमें महिला कर्मचारियों की तादाद सबसे अधिक है। कंपनी एलजीबीटीक्यूआईएप्लस समुदाय के साथ भी सक्रियता से काम करते हुए मैटेरियल हैंडलिंग व सम्पत्ति सुरक्षा जैसे कार्यों में उन्हें नौकरी और निरंतर आजीविका के अवसर दे रही है।

सस्…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,