Homeउत्तरप्रदेशWeather News : दो दिनों की बारिश में प्रदेश हुआ लबालब, कई...

Weather News : दो दिनों की बारिश में प्रदेश हुआ लबालब, कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

Weather News. उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है. निरंतर वर्षा की वजह से राज्य की कई जगह पानी से लबालब हो गई है. भारी बारिश की वजह से सड़कों पर सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट है. बांदा, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी के लिए अलर्ट है. इटावा, औरैया, जालौन, बिजनौर, मुरादाबाद में बारिश का अलर्ट है. रामपुर, बरेली, हमीरपुर, महोबा में भी भारी बारिश का अलर्ट है. झांसी, ललितपुर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि 62 साल बाद मुंबई, दिल्ली में एक साथ मानसून पहुंचा है. बिजनौर के नजीबाबाद में 205 मिमी बारिश दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश में तेज बारिश से अबतक 7 लोगों की मौत हुई है. अयोध्या, अमेठी, मुजफ्फरनगर, ललितपुर, लखीमपुर में मौत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read