RAIPUR TIMES दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर (Bastar ) दौरे पर हैं। दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित इलाके कटेकल्याण में मुख्यमंत्री ने चौपाल लगाई। छत्तीसगढ़ गठन के बाद पहली बार कोई CM कटेकल्याण पहुंचा है। चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से उनकी समस्याएं पूछी।
READ MORE- फैंस को लगेगा झटका : ‘बबीता जी’ भी छोड़ेंगी Taarak Mehta.. शो? जानें ये बड़ी वजह
तभी एक स्वामी आत्मानंद स्कूल की 10वी की छात्रा ने मुख्यमंत्री बघेल से पूछा कि – क्या मैं भी CM बन सकती हूँ। तब सीएम बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि- बिलकुल बनना, अभी पढ़ाई कारों, उसके बाद जनता की सेवा करो, जनता की सेवा करे बिना कोई सीएम नहीं बनता। मुख्यमंत्री के जवाब के बाद लोगों ने जमकर तालियां बजाई।