Shocking सतना। युवक का प्राइवेट पार्ट प्लास्टिक की बोतल में फंसने का एक अजीबो मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह दर्द से करीब 12 से 14 घंटे तक वहीं युवक की ऐसी हालत देख डॉक्टरो के भी होश उड़ गए।नागौद कस्बे के एक युवक को गंभीर हालत में बीती रात भर्ती कराया गया |
Indian Traffic Rules : अगर ट्रैफिक पुलिस बाइक की चाबी निकाल ले तो क्या करें,नियम जान लीजिए
युवक की गलती से उसके प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक की बोतल में फंस गई, घटना के बाद वह दर्द से कहराने लगा, वही लोक-लज्जा के कारण युवक ने 12 से 14 घंटे तक किसी को जानकारी नहीं दी. वही जब उसकी तकलीफ असहनीय हो गई और प्राइवेट पार्ट में सूजन आ गई तब उसने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी.
21 साल के लड़के ने की 52 साल की औरत से शादी, बोला- इश्क में उम्र नहीं, दिल देखा जाता,Video वायरल
दोस्त पीड़ित युवक को दोपहर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे युवक की हालत देख निजी अस्पताल चिकित्सकों के भी होश उड़ गए चिकित्सकों ने प्राइवेट पार्ट को बॉटल से बाहर निकालने का प्रयास किया, जिसके घंटों बाद उन्हें सफलता मिल पाई, सोशल मीडिया पर इस एक वीडियों भी वायरल हो रहा है, जिसकी चर्चा दिन भर रही.