Homeछत्तीसगढ़राजधानी के 44 श्रद्धालु भी अमरनाथ हादसे में फंसे, अब तक 15...

राजधानी के 44 श्रद्धालु भी अमरनाथ हादसे में फंसे, अब तक 15 लोगो की मौत, टेंट समेत बह गए लोग, पत्थरों में दबे मिले शव…

RAIPUR TIMES  (Amarnath cave )दक्षिण कश्मीर (Kashmir) में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने (Cloudburst) से आयी आकस्मिक बाढ़ से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई  है. जबकि कई घायल हो गए हैं. 50-60 लोगो के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 लोग लापता हैं. अमरनाथ गुफा के पास और पंचतरणी में दो से तीन हजार लोगों के फंसे होने की सूचना है.

शुक्रवार की शाम को अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया है। इस हादसे के बाद भोपाल के 44 श्रद्धालुओं का जत्था फंसा हुआ है। गुफा से 1 किलोमीटर दूर तक जत्थे को रोका गया है।

Read More: BIG BREAKING : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.. देखे तबाही का पहला वीडियो-

इस हादसें में 12 लोगों के मौत की पूष्टी हो गयी है। इसके अलावा कई लोग लापता भी हो गए हैं। हालांकि अभी इनकी संख्या सामने नहीं आयी है। एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

 

raipur times News

Read More: जिले की सभी शराब दुकानें बंद, पांच लोगों की मौत के बाद यहां के प्रशासन ने की कार्रवाई

बता दें कि गुफा (Amarnath cave )के पास बादल फटने से हालात काफी नाजुक है। इस हादसें के चलते इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं भी प्रभावित हुई है। वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है। आने वाले समय में श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्प लाइन भी जारी किया जाएगा। जिनके परिजन वहां गए हैं, वो उस नंबर से जानकारी ले सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read