Homeस्वास्थ्यजिले की सभी शराब दुकानें बंद, पांच लोगों की मौत के बाद...

जिले की सभी शराब दुकानें बंद, पांच लोगों की मौत के बाद यहां के प्रशासन ने की कार्रवाई…

 Raipur Times बर्दवान (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के बर्दवान शहर में विषाक्तता के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इन मौतों से पूर्बा बर्धमान जिले में दहशत फैल गयी और पुलिस ने शराब की सभी दुकानें बंद कर दीं। बर्दवान जिला का मुख्यालय है।

read more- Optical Illusion : इस तस्वीर में सिर्फ एक प्रतिशत लोग ही खोज पाए रिमोट, क्या आपको कहीं आया नजर

All liquor shops in the district closed,बर्दवान चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पांचों की मौत विषाक्तता के चलते हुई है। उन्होंने कहा कि इसका पता किया जाना बाकी है कि वे शराब की वजह से विषाक्तता की चपेट में आये या नहीं।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चिन्मय डे (36), गौतम डे (40), शेख हालिम (41), शेख सुरबाती (34) और भबनी प्रसाद साई के रूप में हुई है।

read more- BIG BREAKING : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.. देखे तबाही का पहला वीडियो-

All liquor shops in the district closed, वैसे पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि की है जिनमें दो बृहस्पतिवार और दो शुक्रवार को मर गये। पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया कि दो व्यक्ति नशे की हालत में थे, जबकि दो अन्य के परिवारों ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने शराब पी थी।सेन ने कहा, ‘‘ हम पोस्टमार्टम के बाद ही मौतों की सटीक वजह जान पायेंगे। हमने शहर में शराब की सभी दुकानें बंद करवा दी हैं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read