RAIPUR TIMES रायपुर। राजधानी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर भाठागांव ( Bhathagaon) स्थित (Raipur bus stand) बस स्टैण्ड़ में अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले बसों की चेकिंग करने के साथ ही बस में सवार संदिग्ध यात्रियों की भी चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस को एक यात्री बस से 2 किलो गांजा और सोने-चांदी के तीन कारोबारियों के पास लाखों रूपए नकदी रकम एवं जेवरात मिले।
बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी के नेतृत्व में थाना टिकरापारा, तेलीबांधा सहित थानों एवं रक्षित केन्द्र के पुलिस बलों व डॉग स्क्वाड की टीम ने बस स्टैण्ड़ में अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाली बसों, संदिग्ध यात्रियों एवं यात्रियों के सामानों की आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस के टीम ने करीब 60 से 65 बसों की चेकिंग की।
READ MORE- BREAKING : KGF Chapter 2 फेम ऐक्टर का निधन, बेंगलुरु में इलाज के दौरान तोड़ा दम…
चेकिंग के दौरान ओड़िसा से आने वाली एक बस में सीट के नीचे 2 किलोग्राम गांजा लावारिस हालत में रखा होना पाया गया,
जिसे पुलिस ने जब्त किया है। वहीं सूरजपुर से आने वाली एक बस में सोने चांदी के 3 कारोबारियों के पास लाखों रूपये नगदी रकम एवं लाखों रूपये कीमत के सोने एवं चांदी के जेवरात रखा होना पाये जाने पर तीनों कारोबारियों को थाना टिकरापारा लाकर रूपये एवं जेवरातों के संबंध में पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान कारोबारियों ने रूपये एवं जेवरातों के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने पर तीनों कारोबारियों को उनके नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात उनको सौंप दिया गया।