RAIPUR TIMES कोरबा। जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र में एक युवती ने शादी से इंकार करने पर युवक के घर पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान युवती युवक के घर दीवार फांदकर पहुंची और जमकर हंगामा किया। युवती यहीं नहीं रुकी उसने युवक को रेप केस में फंसाने की धमकी दे डाली। युवती का रौद्र रूप देखकर युवक के परिजन भी घबरा गए और रामपुर चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है
युवक ने मां ने शिकायत में बताया है कि हम इस लड़की के कारनामे से परेशान हैं। 4 साल पहले उसकी दोस्ती मेरी बेटे से हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। मगर कुछ समय पहले लड़के को पता चला कि युवती का किसी और से भी संबंध है। इस पर युवक ने उसे शादी से इनकार कर दिया था। इसके बाद से ही लड़की ये सब करना शुरू किया है।
जूते चप्पल में कुछ छिड़क कर गई है
बताया गया कि लड़की कई बार लड़के के घर के पास पहुंच चुकी है। एक बार तो वह सोसायटी के बाहर बने दीवार को फांदकर अंदर आ गई और घर के दरवाजे के बाहर रखे जूते चप्पल में ही कुछ छिड़कने लगी। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें लड़की ये सब करते हुए नजर आ रही है।
समाज के लोग शादी का दबाव बना रहे
युवक की मां ने बताया कि लड़की और समाज के लोग हम पर दबाव बना रहे हैं। कह रहे हैं कि उससे शादी करवा दो, नहीं तो ठीक नहीं होगा, लेकिन मेरा बेटा राजी नहीं है। हम भी नहीं चाहते की ऐसी लड़की से शादी हो। उन्होंने बताया कि लड़की हमारे घर के बाहर आकर तमाशा करती है। कहती है कि रेप के केस में फंसवा दूंगी। वह भी शादी जबरदस्ती शादी करवाने के लिए दबाव बना रही है।
उसने कई बार घर के बाहर आकर ये सब तमाशा किया है, जिससे हम प्रताडित हैं। इसके अलावा हमारे लड़के की शादी लगी थी। वहां जाकर भी लड़की ने तमाशा किया, जिससे शादी टूट गई। इसलिए हमने शिकायत की है। इधर, पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।