RAIPUR TIMES नई दिल्लीः LPG cylinder became cheaper महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को एक बार फिर बड़ी राहत मिली है। दरअसल आज से इंडेन का LPG सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है। 1 जुलाई को इंडियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से जारी कीमतों के अनुसार राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हो गया।
READ MORE- Health :डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है काली चाय,(Black tea) दिल से जुड़ी बीमारियां भी रहेंगी दूर
मई में लगा था झटका
LPG cylinder became cheaper बता दें जून में इंडेन का कामर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हुआ था, जबकि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार झटका लगा था। घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई ।
Read more : Sawan Month : रातों रात बदल जाएगी किस्मत श्रावण मास में घर में लगा लें ये पौधा, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
ये हैं आज के ताजा रेट
दिल्ली में 30 जून तक 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2219 रुपये में मिल रहा था। जिसकी कीमत 1 जुलाई से घटकर 2021 रुपये हो गई है। इसी तरह कोलकाता में 2322 रुपये के मुकाबले अब यह सिलेंडर 2140 रुपये में मिलेगा। मुंबई में 2171.50 से घटकर कीमत 1981 रुपये और चेन्नई में 2373 से कम होकर कीमत 2186 रुपये पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ तेल कंपनियों की तरफ से घरेलू गैस सिलेंडर में कंपनियों की तरफ से किसी तरह की राहत नहीं दी गई। 14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में 1003 रुपये का मिल रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/GW2o9ghwQNg6YfgPmZNgkP