Dev Uthani Ekadashi 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है। इस साल देवउठनी एकादशी 04 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार एकादशी तिथि को पूरे भक्ति भाव से मनाने पर व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु नींद से जागते हैं। इससे पूर्व चातुर्मास के दिनों में भगवान क्षीर सागर में सोते हैं। इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। देवउठनी एकादशी से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है।
Skin Care : सर्दियों के लिए इन तरीकों से करें अपनी स्किन को तैयार, जानें खास स्किन केयर टिप्स
देवउठनी एकादशी तिथि, शुभ मुहूर्त Dev Uthani Ekadashi 2022
देवउठनी एकादशी की तिथि गुरुवार 3 नवंबर को संध्याकाल में 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 4 नवंबर को संध्याकाल में 6 बजकर 8 मिनट पर समाप्त होगी। जिसके चलते साधक 4 नवंबर को भगवान की पूजा कर उपवास रख सकते हैं। वहीं 5 नवंबर को सुबह 8 बजकर 52 मिनट तक पारण कर सकते हैं।