Alia Ranbir Baby Name बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं, जिसके चलते मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक दोनों का ही बोलबाला है। वहीं कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आलिया और रणबीर अपनी बेटी का नाम क्या रखेंगे? हालांकि आलिया इस बारे में एक बार पहले ही बता चुकी हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा भी वीडियो सामने आया जिसमें आलिया बता रही हैं कि वो अपनी बेटी का नाम क्या रखेंगी?
क्या होगा आलिया की बेटी का नाम? पर्दा उठा चुकी हैं आलिया भट्ट!
सामने आया ये वीडियो साल 2019 में आई फिल्म ‘गली बॉय’ के दौरान का है, जब इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आलिया टीवी के पॉपुलर डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर सीजन 3’ में पहुंची थीं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शो में एक छोटे से कंटेस्टेंट को आलिया अपना नाम बताती हैं और उससे अपने नाम की स्पेलिंग पूछती हैं. हालांकि वो बच्चा आलिया के नाम की गलत स्पेलिंग बताता है और कहता है, “A L M A A”, यानी अल्मा. वहीं फिर आलिया के नाम की गलत स्पेलिंग सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. हालांकि आलिया को ये नाम यानी खूब पसंद आता है, जिसके बाद वो कहती है कि मैं अपनी बेटी का नाम ‘अल्मा’ रखूंगी.