Homeराशिफलआज का राशिफल : इन राशियों पर होगा चंद्र ग्रहण का प्रभाव...

आज का राशिफल : इन राशियों पर होगा चंद्र ग्रहण का प्रभाव , इन राशि के जातकों को हो सकता है नुकसान Aaj ka Rashifal 8 November

Aaj ka Rashifal 8 November  पंचांग के मुताबिक, साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज यानी 8 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 20 पर समाप्त होगा इन राशियों पर होगा प्रभाव: इस चंद्र ग्रहण से कर्क, मिथुन, वृश्चिक, कुम्भ राशियों के जातकों को लाभ होगा जबकि मेष, वृष, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है
मेष-शारीरिक दिक्‍कतों का सामना करना पड़ेगा। थोड़ी कठिनाइयां चल रही हैं। नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से रुक-रुक कर आगे बढ़ते रहेंगे। काली वस्‍तु का दान करें।
वृषभ-चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। नेत्र विकार, सिरदर्द हो सकता है। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी मध्‍यम गति से आगे बढ़ेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण आज , जाने भारत में कब शुरू होगा?

मिथुन-आर्थिक स्थिति अचानक सुदृढ़ होती दिख रही है लेकिन आय के मार्ग का आप जरूर आकलन कर लीजिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी ठीक-ठाक कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें।
कर्क-कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। व्‍यवसायिक नुकसान की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान भी मध्‍यम है। थोड़ा बचकर पार करें। लाल वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें।
सिंह-अपमानित होने का भय परेशान करेगा या अपमानित हो भी सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। काली वस्‍तु का दान करें।
कन्‍या-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम और संतान ठीक-ठाक है। व्‍यापार भी मध्‍मय गति से आगे बढ़ेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।
तुला-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा लेकिन अपने या उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर मन परेशान रहेगा। किसी नए व्‍यापार या नौकरी की शुरुआत अभी रुककर करें। मध्‍यम समय है। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। लाल वस्‍तु का दान करें।
Skin Care : सर्दियों के लिए इन तरीकों से करें अपनी स्किन को तैयार, जानें खास स्किन केयर टिप्स 

वृश्चिक-शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। पैरों में चोट लग सकती है। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार रुक-रुक कर आगे बढ़ेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक-ठाक चलता रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।
मकर-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। लाल वस्‍तु का दान करें।
कुंभ-पराक्रम रंग लाएगा लेकिन गलत लोगों का सहयोग लेकर व्‍यापार में आगे न बढ़ें। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। संतान और प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।
मीन-मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। यदि निवेश किया तो धनहानि के संकेत हैं। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम है। काली वस्‍तु का दान करें। भगवान भोलेनाथ की अराधना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read