Homeछत्तीसगढ़RAIPUR : रायपुर के लड़के की सेक्स प्लेबॉय बनने की चाहत! लोगों...

RAIPUR : रायपुर के लड़के की सेक्स प्लेबॉय बनने की चाहत! लोगों के घरों में फेंकी पर्ची, लिखा- मुझे कॉल करें

RAIPUR TIMES रायपुर का एक युवक प्लेबॉय बनना चाहता था पैसे लेकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करना चाहता था । यह चाहत युवक पर इस कदर हावी थी कि खुद अपना नाम और नंबर लिखकर पर्चियां घरों में फेंक कर आ गया।युवक की हरकत से परेशान होकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। अब यह अजीब हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला नवा रायपुर का बताया जा रहा है राखी थाने की पुलिस इस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर के सेक्टर 30 में अविनाश न्यू कंट्री नाम की कॉलोनी है। इस कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से अजीब पर्चियां मिल रही थी। इन पर्चियों पर एक लड़के ने अपना नाम और फोन नंबर लिख रखा था। खुद को मेल से*स वर्कर बता रहा था।

raipur times News

CG : कार का टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत,तीन की हालत गंभीर 

घरों में मिली इन पर्चियों से स्थानीय लोग परेशान हुए। लड़के का पता लगाने की कोशिश की गई मगर कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस यानी कि राखी थाने में संपर्क किया और मामले की शिकायत दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस बात की तस्दीक की जा रही है कि आखिर लड़के ने यह हरकत क्यों की। पता चला है कि नवा रायपुर के ही एक कॉलेज में पढ़ने वाले युवक ने इस हरकत को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बच रही है पुलिस ने कहा है कि फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है।

नए साल पर झमाझम होगी पैसों की बारिश! सिर्फ कर लें केसर का ये आसान उपाय

राखी पुलिस ने कॉलेज छात्र को हिरासत में लिया है. समाचार पत्र के मुताबिक कॉलेज छात्र सेक्स प्लेबॉय बनना चाहता था पैसे लेकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करना चाहता था। युवक की हरकत से परेशान होकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। अब यह अजीब हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला नवा रायपुर का बताया जा रहा है राखी थाने की पुलिस इस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने कहा है कि फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read