Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में मानव देशमुख को प्रभारी महामंत्री वअनिमेष सिंह को...

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में मानव देशमुख को प्रभारी महामंत्री वअनिमेष सिंह को मिला प्रभारी महामंत्री संगठन की कमान

RAIPUR TIMES छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा जी, सह प्रभारी इकबाल ग्रेवाल जी, प्रियंका सारसर जी के अनुमोदन पर देर रात युवा कांग्रेस कार्यात्मक प्रभारियों की नियुक्ति की गई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश सचिव को संभाग एवं जिला एवं विधानसभा का प्रभार दिया गया साथ ही प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रभारी महामंत्री प्रशासन की भी नियुक्ति की गई जिसमें मानव देशमुख को प्रभारी महामंत्री प्रशासन एवं अनिमेष सिंह को प्रभारी महामंत्री संगठन की जिम्मेदारी दी गयी है

 

साथ ही राजनांदगांव के युवा नेता मानव देशमुख को राजधानी रायपुर युवा कांग्रेस के प्रभारी ,प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के कार्यात्मक प्रदेश प्रभारी की भी जिम्मेदारी सौंपी गयीमानव, तत्कालीन जिला उपाध्यक्ष राजनंदगांव युवा कांग्रेस एवं प्रदेश संयोजक युवा कांग्रेस रह चुके थे, मानव द्वारा खैरागढ़ उपचुनाव में बतौर चुनाव प्रभारी के रूप में अपनी क्षमता साबित की गयी थी और कुछ माह पूर्व युवा कांग्रेस चुनाव मविजय प्राप्त कर प्रदेश महासचिव के पद पर निर्वाचित हुए थे ।
मानव के जमीनी कार्यशैली और रचनात्मक प्रबंधन को देखते हुए यह अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है

RAIPUR : रायपुर के लड़के की सेक्स प्लेबॉय बनने की चाहत! लोगों के घरों में फेंकी पर्ची, लिखा- मुझे कॉल करें

मानव, राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख जी एवं सुदेश देशमुख जी के सुपुत्र हैं और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी के करीबी माने जाने वाले मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के कट्टर समर्थक है, चाहे कोरोना काल हो या धार्मिक सामाजिक आयोजन हो मानव की सक्रियता निरतंर देखी जा सकती थी, राजनांदगांव के युवा को प्रदेश स्तर में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उनके समर्थक एवं दोस्तों में हर्ष उल्लास का माहौल उत्पन होगया है

raipur times News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read