Raipur Times

Breaking News

Happy New Year 2023: पूरी दुनिया में सबसे पहले कहां मनाया जाता है न्यू ईयर? जानें ये खास बातें

Happy New Year 2023 नए साल का जश्न 31 दिसंबर की रात से ही शुरू हो जाता है. लोग अपने-अपने तरीके से नए साल के जश्न मनाते हैं. कई जगहों पर आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया जाता है तो कुछ लोग अपनों के साथ मिलकर झूमते-गाते नए साल का जश्न मनाता हैं. पूरी दुनिया में न्यू ईयर कई तरीकों से मनाया जाता है. भारत में 31 दिसंबर की रात 12 बजे बाद नए साल का आगमन होता है लेकिन कई देश ऐसे भी हैं जहां दिन पहले शुरू हो जाता है. आइए जानते हैं किन देशों में सबसे पहले नया साल मनाया जाता है.

RAIPUR : रायपुर के लड़के की सेक्स प्लेबॉय बनने की चाहत! लोगों के घरों में फेंकी पर्ची, लिखा- मुझे कॉल करें

इन देशों में सबसे पहले मनाया जाता है न्यू ईयर Happy New Year 2023

नए साल का स्वागत सबसे पहले ओशिआनिया क्षेत्र के लोग करते हैं. इनमें टोंगा, समोआ और किरिबाटी नए साल का स्वागत करने वाले पहले देश हैं. टोंगा के प्रशांत द्वीप सबसे पहले नए साल का दिन उगता है, इसका मतलब है कि यहां सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया जाता है. भारतीय समय के अनुसार 31 दिसंबर की शाम 3:30 बजे समोआ और क्रिसमस आइलैंड/किरीबैती में नया साल शुरू हो जाता है. एशियाई देशों में जापान और दक्षिण कोरिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत किया जाता है. यहां 31 दिसंबर की रात 8:30 बजे नया साल शुरू हो जाता है. वहीं यूएस माइनर आउटलाइंग आइलैंड में सबसे आखिर में नया साल मनाया जाता है. भारतीय समय के अनुसार ये 1 जनवरी की शाम 5:35 मनाया जाता है.

Gold Price 2023 में सोने के दामों में आ सकती है बड़ी उछाल, प्रति 10 ग्राम इतने रूपये दाम छूने के आसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

OUR DETAILS

Raipurtimes.in

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,