Balodabazar Shiva Mahapuran katha चंद्रकांत वर्मा बाजार छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में आज से प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा जी के शिव महापुराण कथा सुनने देश के अलग-अलग राज्यों से बलौदाबाजार पहुँचे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है! रविवार की देर रात पैदल चलकर पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए ना ही पीने के पानी की व्यवस्था यहां की गई थी और ना तो 13° ठंड रात में सोने की, अधिकांश भक्त पैदल ही कथा स्थल तक पहुंचे।आयोजन स्थल तक पहुचने के लिए कोई वाहन सुविधा नही
Pali Rail Accident: बड़ा रेल हादसा, बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां हुई बेपटरी
पंडाल के अंदर सोये हुए श्रद्धालुओं को देर रात 11.40 बजे आयोजक समिति द्वारा परेसान किया गया, पंडाल के अंदर सोये श्रद्धालुओं को बाहर जाने को कहा इसी बीच में जमकर लड़ाई हुई, मौके पर मौजूद लोगो ने हमारे संवाददाता चन्द्रकान्त वर्मा को अपनी परेशानी के बारे में बताया
आयोजको द्वारा शिवमहापुराण कथा सुनने 3 लाख से ज्यादा लोगो की आने की बात कही साथ ही पंडाल के अंदर 2.5 से 3 लाख लोगों की बैठने और सोने की सारी व्यवस्था होने की बात आयोजक द्वारा कही गयी आयोजक का ये भी कहना है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सोने की व्यवस्था पंडाल के अंदर ही रहेगी आयोजक कितना सही हैं वीडियो देख आप अंदाजा लगा सकते हैं देखिये किस प्रकार से जिले के बाहर से आये भक्तो को देर रात 11.40 बजे परेसान कर पंडाल से बाहर निकलने को कहा जा रहा हैं
वीडियो बलौदाबाजार शिव महापुराण कथा स्थल में श्रद्धालुओ को हो रही परेशानी