Homeराजस्थानPali Rail Accident: बड़ा रेल हादसा, बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां...

Pali Rail Accident: बड़ा रेल हादसा, बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां हुई बेपटरी

राजस्थान। Pali Rail Accident : आज तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया। दरअसल राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गई। यह हादसा आज तड़के 3.27 बजे हुआ। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ये हादसा जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमडरा सेक्शन पर बोगियां पटरी से उतर गई।

Pali Rail Accident: राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस (Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express) की 11 बोगियां, सोमवार सुबह बेपटरी हो गईं. मिली जानकारी के अनुसार हादसा 3.27 बजे हुआ. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ये हादसा जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमडरा सेक्शन (Rajkiawas-Bomadra section) पर बोगियां बेपटरी हो गईं. हालांकि हादसे में किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

Happy New Year: नए साल के जश्न में डूबे लोग, 2023 शुरू होते ही दुनियाभर से आईं ऐसी धमाकेदार तस्वीरें

सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे के जयपुर हेडक्वार्टर में उत्तर पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर और अन्य उच्चाधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं. कई उच्चाधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंचेंगे.
जोधपुर के हेल्पलाइन नंबर

RAIPUR : रायपुर के लड़के की सेक्स प्लेबॉय बनने की चाहत! लोगों के घरों में फेंकी पर्ची, लिखा- मुझे कॉल करें

0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646

पाली मारवाड़ के हेल्पलाइन नंबर
0293- 2250324

वहीं ट्रेन के एक यात्री ने घटना की आपबीती बताई. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार एक यात्री ने कहा कि मारवाड़ जंक्शन से गाड़ी के रवाना होने के 5 मिनट बाद ही ट्रेन के भीतर वाइब्रेशन की आवाज आई और करीब 2-3 मिनट बाद गाड़ी रुक गई. हम नीचे उतरे तो देखा कि स्लीपर कोच की बोगियां बेपटरी हो गई हैं. घटना के 15-20 मिनट के भीतर एंबुलेंस पहुंच गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read