Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर : ITI के छात्र ने लगाई फांसी, मोबाइल पर परिजन को...

बिलासपुर : ITI के छात्र ने लगाई फांसी, मोबाइल पर परिजन को छोड़ा मैसेज, मेरे जाने के बाद मेरी कीमत समझेंगे……

 RAIPUR TIMES बिलासपुर:  बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक ITI के के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि मृतक अंकित राय 21 वर्ष मुलत: जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ का रहने वाला था। वह सरकंडा के राजीव विहार में अपने मामा सीताराम के घर में रहता था। वहीं घर के अन्य सदस्य भी साथ में रहते थे। बताया जाता है कि सोमवार को परिवार वाले अपने गृहग्राम पामगढ़ गए थे।

READ MORE  Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मिल गई नई दया भाभी यह एक्ट्रेस बनेगी दयाबेन,जानिए कौन वह एक्ट्रेस 

इस दौरान अंकित घर में अकेला था। दोपहर करीब 2 बजे उसका मामा सीताराम घर पहुंचा, तब अंकित की लाश कमरे में फांसी के फंदे पर लटके देखा। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से एक मोबाइल जब्त किया है। जिसमें वह मैसेज लिखकर छोड़ा है कि मम्मी-पापा आप लोग मेरी कीमत नहीं समझते। मेरे जाने के बाद आप लोगों को मेरी कीमत समझ में आएगी। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

READ MORE- छत्तीसगढ़ में स्थित विश्व का अनोखा मंदिर, यहां देवी के रूप में होती हैं पवनपुत्र हनुमान की पूजा,जानें- क्या है रहस्य?

 

इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और युवक की तलाशी ली। इस दौरान उसके जेब से मोबाइल मिला। जांच में पता चला कि छात्र ने मोबाइल में मैसेज टाइप कर रखा था और स्क्रीन शॉट भी लिया था। उसमें लिखा था कि मम्मी-पापा आप लोग को मेरी कीमत नहीं समझते। मेरे जाने के बाद आप लोगों को मेरी कीमत समझ में आएगी। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read