HomeदेशMP में नहीं थम रहा नशे का कारोबार, नशीले इंजेक्शन के साथ...

MP में नहीं थम रहा नशे का कारोबार, नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। MP मध्यप्रदेश के जबलपुर में नशीले इंजेक्शन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। नशे के इंजेक्शन बेचने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 140 नग नशीले इंजेक्शन के साथ भारी मात्रा में सिरिंज बरामद की गई है। मामला रांझी थाना अंतर्गत बापू नगर इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, रांझी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की बापू नगर इलाके में नशे का इंजेक्शन बेचने और खरीदने का काम जोरों पर चल रहा है। पुलिस को पता चला कि रांझी के बापू नगर इलाके में रहने वाले दुर्गेश उर्फ सोनू और विकास डेहरिया नशे के इंजेक्शन का कारोबार करते है।

सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को नशे के इंजेक्शन बेचते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 140 नशीले इंजेक्शन, 70 सीरिंज समेत 1 हजार रुपए नगद बरामद किए। फिलहाल आरोपी के खिलाफ ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read