Homeछत्तीसगढ़CG CRIME: खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला युवक का शव,...

CG CRIME: खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

सूरजपुर। CG CRIME: सूरजपुर के नमदगिरी गांव में 28 वर्षीय युवक का संदिग्ध हालात में खेत पर पड़ा शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. युवक मंगलवार रात से लापता था, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है.

जानकरी के मुताबिक, युवक का नाम सुनील देवांगन है जो कि नमदगिरी गांव का ही रहने वाला था. वह बीती रात अपने घर वालो को बिना बताए घर से कही जाने के लिए निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. आज सुबह जब उसके परिजन घर के बाहर निकले तो घर से 300 मीटर की दूरी पर खेत में सुनील का शव पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी.

परिजनों की सूचना के काफी देर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक इलाके में युवक की मौत की खबर से सनसनी फैल गई और मौके पर आस-पास रहने वाले लोगो की भीड़ जुट गई.

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि, मर्ग कायम लिया गया है, युवक की नाक और सर में चोट के निशान मिले है, जिससे हत्या की आशंका है, डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को भी घटना स्थल पर जांच करने के लिए बुलाया गया है. पुलिस मौका-ए-वारदात पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read