Homeशिक्षाIAF Agniveer Vayu Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना ज्वॉइन करने का बेहतरीन...

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना ज्वॉइन करने का बेहतरीन मौका, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024: इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन करने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां अग्निवीर वायु भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इनके लिए एप्लीकेशन लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरना चाहते हों, वे 17 जनवरी 2024 के बाद अप्लाई कर सकते हैं. इस तारीख से रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हो जाएगा. 17 जनवरी से लेकर 6 फरवरी 2024 तक इन भर्तियों के लिए आवेदन किया जा सकता है. वैकेंसी की ठीक संख्या के बारे में अभी नहीं बताया जा सकता लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 3500 पद पर भर्ती हो सकती है.

ऑनलाइन होंगे आवेदन
इंडियन एयरफोर्स की अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – agneepathvayu.cdac.in. यहीं से आप डिटेल भी पता कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों से कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं की हो. एग्रीग्रेट 50 परसेंट मार्क्स और अकेले इंग्लिश में 50 परसेंट मार्क्स होना जरूरी है. ये साइंस विषयों के लिए है. गैर साइंस विषयों के लिए भी यही योग्यता है.

एज लिमिट की बात करें तो कैंडिडेट का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच का होना चाहिए. उस केस में जब कैंडिडेट्स सभी सेलेक्शन के चरण पार कर लेता है उस समय उसकी एज या इनरोलमेंट के समय उसकी एज 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

कैसे होगा चयन
इन पदों पर चयन दो चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. फेज I और फेज II. जो कैंडिडे्स इन चरणों की परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें बाद में फिजिकल फिटनेस टेस्ट या मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

फीस कितनी देनी होगी
फीस का पेमेंट केवल ऑनलाइन होगा. इसकिए कैंडिडेट्स को 550 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा. ये पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि से होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read