
पेंड्रा। CG News : छत्तीसगढ़ के पेंड्रा के कोटमीकला में सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। दरअसल यहां कोटमी बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर एक सिरकटी पुरानी सड़ी गली लाश मिली। लाश का सिर गायब है जबकि कमर के उपर का भी कुछ हिस्सा गायब है, वहीं पास में ही एक रस्सी भी मिली है। फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है, लेकिन पिछले 5 सितंबर को कोटमी से ही रहस्यमय तरीके से गायब हुये अंकित श्रीवास्तव के रूप में इसकी आशंका जाहिर की जा रही है।
बता दें अंकित 5 तारीख से लापता है जिसके परिजनों से भी पुलिस पहचान करा रही है। वहीं मामला संदिग्ध होने के कारण एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है और पुलिस जांच में जुट गयी है। इसके पहले 25 सितंबर को भी कोटमीकला चौकी क्षेत्र में ही एक युवक की सोननदी में लाश मिली थी जिसकी भी अब तक पहचान नहीं हो पायी है।CG News
Leave a Reply