Homeछत्तीसगढ़CG : हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा मनोरोगी...नीचे उतारने में पुलिस कर्मियों का...

CG : हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा मनोरोगी…नीचे उतारने में पुलिस कर्मियों का निकल आया पसीना,जाने क्या है पूरा मामला

 CG : RAIPUR TIMES धमतरी बिरेझर चौकी के ग्राम सिवनीकला में एक मनोरोगी हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारने में सफलता पाई. युवक को पुलिस ने कुरुद अस्पताल भेज दिया है.बता दें कि बिरेझर चौकी के ग्राम सिवनीकला में एक व्यक्ति को हाईटेंशन टॉवर पर से निचे उतरने में पुलिस कर्मियों के पसीनेछूट गए. बताया जा रहा है की एक मनोरोगी हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया था. जिसके कुछ देर बाद पुलिस को इसकी सुचना मिली।

Chhath Mahaparva : आज से शुरू होगा महापर्व छठ, जानें डूबते व उगते सूर्य को कब दिया जाएगा अर्घ्य

क्या है पूरा मामला ?

psychopath climbed on high tension tower पुलिस को किसी ने सूचना दी की एक मनोरोगी हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया हैं. जिसकी बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा.

बिरेझर थाना प्रभारी गोवर्धन ठाकुर ने बताया मानसिक रोगी युवक कल रात को अपने घर से निकला था. सुबह पता चला कि वह हाईटेंशन लाइट के टॉवर पर चढ़ गया है. अनहोनी की आशंका पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. बहुत देर तक मान-मनुहार के बाद युवक को नीचे उतारने में सफलता मिली. युवक को एंबुलेंस में कुरुद अस्पताल भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read