Homeछत्तीसगढ़कृषि यंत्रों की पूजा कर सीएम बघेल ने चढ़ी गेड़ी, मनाया हरेली...

कृषि यंत्रों की पूजा कर सीएम बघेल ने चढ़ी गेड़ी, मनाया हरेली त्यौहार

रायपुर, CG Breaking: आज पुरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली की धूम है. सीएम भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना की। साथ ही मुख्यमंत्री ने गेंड़ी चढ़कर लोक कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

ये भी पढ़े…मंकीपॉक्स के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश, 21 दिन का आइसोलेशन, घावों को ढककर रखने की सलाह….

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना की। गौमाता को मुख्यमंत्री ने चारा खिलाया और उसकी पूजा कील राउत नाचा, करमा नृत्य, आदिवासी नृत्य के लोक कलाकार परंपरागत छत्तीसगढ़िया वाद्य यंत्रों के धुन पर थिरक रहे हैंल हरेली पर्व पर पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री ने की प्रदेश की खुशहाली की कामना साथ ही स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। और चिन्हित गौठानों में गौमूत्र क्रय करने, गौमूत्र टेस्टिंग किट का शुभारंभ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read