Homeछत्तीसगढ़CG : विधायक मनोज मंडावी के निधन पर शोक की लहर, सीएम...

CG : विधायक मनोज मंडावी के निधन पर शोक की लहर, सीएम भूपेश सहित इन नेताओं ने जताया दुख, ऐसा रहा राजनीतिक सफर…

CG : छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी MLA Manoj Mandavi के निधन पर CM भूपेश बघेल ने गहरा दुख प्रकट किया है। CM ने कहा- मंडावी वरिष्ठ आदिवासी नेता थे, उन्होंने नवगठित छत्तीसगढ़ के गृह राज्यमंत्री- विधानसभा उपाध्यक्ष सहित अनेक महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया, उनका जाना संगठन के लिए बड़ी छति है।

RAIPUR रायपुर में युवती की मौत जमकर बवाल बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई नवा रायपुर, घर लौटी उसकी लाश, जाने पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता मजोन मंडावी के निधन से पार्टी को बहुत छति पहुंची है, वे बहुत ही बेबाकी से खुलकर बात करते थे, वे सुनने वाले को कैसा लगेगा यह नहीं सोचते थे वे एक निडर नेता था, सही बात कहने से नहीं डरते थे, वे हर समुदाय के प्रिय थे, जमीन से जुड़े नेता थे, सभी वर्गों से उनका संबंध था। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा है कि हमने एक बहुत ही अनुभवी नेता खो दिया है।

वहीं मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि यह खबर बहुत ही दुखद है, मनोज मंडावी ने आदिवासियों के ​लिए बहुत कुछ काम किया है, वे एक ​ऐसे विधायक थे जिनका सभी सम्मान करते थे, वे हमारे साथी भी रहे, उनका निधन प्रदेश के लिए आदिवासियों के बड़ा नुकसान है।

RAIPUR BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन

वहीं मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि वे उनका निधन बहुत ही मन को दुखी करने वाला है, उनके दो छोटे बच्चे है मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं हमने अपना साथी खो दिया है, वे हमारे एक वरिष्ठ नेता थे, उन्होंने क्षेत्र और आदिवासियों के लिए बहुत कुछ किया है।

मनोज मंडावी छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे हैं, उनके निधन पर विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा है कि वे बहुत ही लोकप्रिय थे उनका इस तरह से जाना बहुत दुखद है।

MLA Manoj Mandavi कुछ ऐसा रहा राजनीतिक सफर

साल 1998 में पहली बार म.प्र. विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए, इसके अलावा वे वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस म.प्र. और महासचिव, युवा कांग्रेस, म.प्र. भी रहे।

1998-2000 में सदस्य. एस.सी. एस. टी. परिवहन आदिवासी मंत्रणा समिति मध्यप्रदेश शासन रहे।

साल 2000 में राज्यमंत्री गृह, जेल परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, विधि विधायी आवास, विमानन अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद भी रहे।

2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए,

2014-2015 में सदस्य, विशेषाधिकार समिति, छ.ग. विधानसभा बने।

2015-2016 में सदस्य, गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधी समिति, छ.ग. विधानसभा बने।

2017-2018 में सदस्य प्रत्यायुक्त विधान समिति, पत्र एवं संदर्भ समिति छ.ग. विधान रहे।

2018 में तीसरी बार छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए।

2018-2019 में सदस्य, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति पटल पर रखे गये पत्रों के परीक्षण करने संबंधी समिति, छ.ग. विधानसभा में बने।

2019-2020 में सभापति प्राक्कलन समिति, छ.ग. विधान सभा रहे।

2019 से वे उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के निर्वाचित हुए।

2020-21 में विशेष आमंत्रित सदस्य कार्य मंत्रणा समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read