Raipur Times

Breaking News

CG : छत्तीसगढ़ मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी : पहली बार एक साथ खुलेंगे चार नए मेडिकल कॉलेज, पढ़े पूरी खबर….

CG RAIPUR TIMES प्रदेश में अगले साल कवर्धा, जांजगीर-चांपा, मनेंद्रगढ़ व दंतेवाड़ा में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत ये कॉलेज खोले जाएंगे। इसके लिए 60 फीसदी फंड केंद्र व 40 फीसदी फंड राज्य सरकार देगी। एक मेडिकल कॉलेज बनाने में 500 करोड़ का खर्च आएगा। प्रदेश में पिछले 22 साल में 10 सरकारी मेडिकल खुल चुके हैं। चार और नए कॉलेज खुलने से उन छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी, जो नीट यूजी की तैयारी कर रहे हैं। कवर्धा, जांजगीर-चांपा, मनेंद्रगढ़ व दंतेवाड़ा में नया मेडिकल कॉलेज खुलने से प्रदेशभर के छात्रों को फायदा होगा।

RAIPUR रायपुर में युवती की मौत जमकर बवाल बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई नवा रायपुर, घर लौटी उसकी लाश, जाने पूरा मामला

चारों कॉलेजों में 100-100 सीटें रहेंगी। इससे अगले साल एमबीबीएस की 400 सीटें बढ़ जाएंगी। ईडब्ल्यूएस की 25-25 सीटों के हिसाब से 100 सीटें और मिलेंगी। ऐसे में एमबीबीएस की एक साथ 500 सीटें बढ़ेंगी। इन चारों क्षेत्र में कॉलेज खुलने से छात्रों को फायदा होगा। ऐसे नीट क्वालिफाइड छात्रों को एडमिशन मिलेगा, जो कुछ नंबरों से एडमिशन के लिए चूक जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार सीटें बढ़ने से कट आफ 5 से 10 अंक तक गिर जाएगा।

RAIPUR BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन

अभी 12 कॉलेजों में 1570 सीटें

प्रदेश में अभी 9 सरकारी व 3 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1570 सीटें हैं। रायपुर के अलावा बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, जगदलपुर व दुर्ग में सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। चिकित्सा शिक्षा विभाग जल्द ही एडमिशन के लिए पोर्टल खोलेगा। इससे नीट यूजी क्वालिफाइड छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे।

CG : शादीशुदा युवक ने कॉलेज छात्रा का न्यूड VIDEO इंस्टाग्राम में किया वायरल, रोते हुए थाने पहुंची लड़की…युवती बोली- वो मुझे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

OUR DETAILS

Raipurtimes.in

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,