CG BREAKING RAIPUR TIMES कांकेर। Bhanupratappur कांकेर के भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की सावित्री मंडावी आगे दिखाई दे रही है. उन्हें सहानुभूति की लहर का फायदा मिलता नजर आ रहा है. बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी तथा उनके एजेंट मतगणना की एक-एक गतिविधि पर नजर गड़ाए हुए. भानुप्रतापपुर का बादशाह कौन दोपहर तक इसका पता चल जाएगा.
Bhanupratappur मतगणना केन्द्र के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए त्रिस्तरीय घेराबंदी की गई है. गणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि के क्षेत्र को ‘पैदल यात्री क्षेत्र’ के रूप में निर्धारित किया गया है. इस परिधि में किसी भी वाहन का प्रवेश निषेध है