LIVE 9.00 बजे: 1907 वोटों से कांग्रेस आगे, पीजी कालेज में गिनती जारी
– 8.10 बजे: डाक मतपत्र की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे, कुल 548 डाक मतपत्र जारी हुए हैं।
भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर
256 पोलिंग बूथ में से 82 केंद्र नक्सल संवेदनशील तथा 17 अति नक्सल संवेदनशील केंद्र हैं और 23 मतदान केंद्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील है। इस चुनाव में एक लाख 95 हजार 822 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं नक्सल इलाका होने की वजह से लगभग 6 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई थी। बता दें इस बार मतदान में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। इस बार उपचुनाव में 70,701 महिलाओं ने, जबकि 69,782 पुरुषों ने मतदान किया है। वैसे इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिलेगा। हालांकि इस सीट पर सात प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।