Homeलाइफस्टाइलDark Circles: आंखों के नीचे बढ़ गए हैं डार्क सर्कल्स, तो ट्राई...

Dark Circles: आंखों के नीचे बढ़ गए हैं डार्क सर्कल्स, तो ट्राई करें ये 2 चीजें, होगा सफाया

Dark Circles: हर कोई आकर्षक आंखे पाने की चाहत रखता है. लेकिन आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या आंखों की खूबसूरती में ग्रहण लगा देती है. फिर आप इस समस्या को दूर करने के लिए क्या कुछ इस्तेमाल नहीं करते, महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर ट्रीटमेंट्स तक. लेकिन ये खर्चीले होने के साथ-साथ केमिकल युक्त भी होते हैं जोकि आपको मनचाहे रिजल्ट प्रदान करने में भी सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए टमाटर अंडर आई मास्क लेकर आए हैं जिसको आजमाकर आप आंखों के नीचे के जिद्दी से जिद्दी काले घेरों का सफाया कर सकते हैं. टमाटर में ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं जोकि आपकी काली पड़ी स्किन को लाइटन करने में मदद करते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Tomato Under Eye Mask) टमाटर अंडर आई मास्क कैसे बनाएं…..

टमाटर अंडर आई मास्क बनाने की सामग्री-
टमाटर का जूस
नींबू का रस

टमाटर अंडर आई मास्क कैसे बनाएं?
टमाटर अंडर आई मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें.
फिर आप इसमें टमाटर का जूस और नींबू का रस डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका टमाटर अंडर आई मास्क बनकर तैयार है.

कैसे आजमाएं टमाटर अंडर आई मास्क?
टमाटर अंडर आई मास्क को लगाने से पहले चेहरे को धोकर साफ कर लें.
फिर आप तैयार मास्क को एक कॉटन बॉल की मदद से अपनी आंखों के नीचे लगाएं.
इसके बाद आप इसको करीब 10 मिनट तक लगाकर सुखाएं.
फिर आप चेहरे को धोकर साफ कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को दिन में 2 बार सुबह और शाम अप्लाई कर सकते हैं.
इससे धीरे-धीरे आपकी आंखों के काले घेरे कम होने लगते हैं.

टमाटर के फायदे
टमाटर स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है.
टमाटर स्किन बर्न में राहत प्रदान करता है.
टमाटर स्किन ड्रायनेस को दूर करके स्किन को नरिश बनाता है.
टमाटर में ब्लीचिंग गुण होते हैं जोकि रंगत में सुधार करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read