Homeछत्तीसगढ़शिवनाथ नदी में लाश : रायपुर के एकाउंटेंट की 3 दिन बाद...

शिवनाथ नदी में लाश : रायपुर के एकाउंटेंट की 3 दिन बाद आज कार के साथ मिला शव, देखिए तस्वीरें….

 RAIPUR TIMES DURG दुर्ग | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में हुए रहस्यमयी कार हादसे को लेकर बड़ा अपडेट आया है । शिवनाथ नदी से तीन दिन बाद कार तो बरामद हो गई लेकिन इसके साथ कई सवाल खड़े हो गए । दरअसल,दुर्ग में पुलगांव के पुराने पुल से उफनती शिवनाथ नदी में गिरी कार तीसरे दिन नदी के अंदर मिली।

Dead body in Shivnath river रेस्क्यू टीम महाजाल डालकर कार तक पहुंची थी। अब उसे क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया है। अब तक एक शव को कार के अंदर से बरामद किया गया है। शव रायपुर में रहने वाले निशांत भंसाली नामक युवक का बताया जा रहा है। वह पचपेड़ी नाका इलाके का रहने वाला था। गाड़ी भी रायपुर की ही बताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

READ MORE- Shocking : जेल में बंद दो महिला कैदी हो गई प्रेग्नेंट, ट्रांसजेंडर कैदी पर लगा आरोप मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

raipur times News

रविवार को घटना के समय यहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया था कि एक कार को उसने नदी में गिरते देखा था। उसमें 4-5 लोग भी सवार थे। रविवार के बाद से ही सभी की तलाश की जा रही थी। पिछले 3 दिनों से कार को तलाशा जा रहा था। मगर कुछ पता नहीं चल पा रहा था।

Dead body in Shivnath river अब बुधवार को दोपहर को कार मिली है। जिस शख्स का शव मिला है, उसके परिजनों मौके पर पहुंच गए हैं। मरने वाले युवक का नाम निशांत भंसाली(32) है, निशांत रायपुर के पचपेड़ीनाका इलाके का रहने वाला है। शुरुआत जांच में पता चला है कि निशांत मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। घटना के समय शख्स के बताए अनुसार और भी लोगों की तलाश जारी है।

raipur times News

इससे पहले कार में कितने लोग सवार थे? कार नदी में गिरते हुए किसी ने देखा? कार कौन सी थी? बैरिकेड्स खोलकर क्या कार नदी में खुदकुशी करने के उद्देश्य से गिराई गई? इन सभी सवालों का जवाब कोई भी नहीं दे पा रहा था। घटना को हुए 72 घंटे बीत गए थे। रायपुर से NDRF की टीम को बुलाया गया था। NDRF और SDRF की टीम मिलकर तीसरे दिन भी अपनी तलाश जारी रखे हुए थे।

READ MORE-छत्तीसगढ़ में विधायक के घर से 10 लाख की चोरी : विधानसभा सत्र में शामिल होने गए थे, रात को चोरों ने घर में किया हाथ साफ

एसडीआरएफ के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जिस व्यक्ति ने कार को नदी में बहते देखा है उसके दावे के आधार पर वह लोग नदी में तलाश कर रहे थे। वहीं एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि उन्होंने खुद नदी और घटना स्थल का मुआयना किया है

पुलिस की जांच नेशनल क्राइम की ओर

इस मामले में दुर्ग पुलिस बड़े नेशनल क्राइम के एंगल से भी जांच कर रही है। दुर्ग एसपी डॉ. पल्लव का कहना है कि यह भी हो सकता है कि गाड़ी में कई बड़ा क्राइम किया गया हो। गाड़ी में किसी घोटाले या अपराध से जुड़े सबूत या दस्तावेज हों, जिन्हें मिटाने के लिए गाड़ी को गिराया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/GW2o9ghwQNg6YfgPmZNgkP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read