रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दूसरी बार श्री देवसर वाली माता का अलौकिक, दिव्या एवं भव्य मंगलपाठ नृत्य नाटिका के साथ रविवार 14 जनवरी को छोकरा नाला स्थित अग्रसेन धान में किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन श्री देवसर सेवा समिति रायपुर द्वारा किया जा रहा है।
कार्यकर में देवसर धाम भिवानी के मुख्य पुजारी वेदप्रकाश व कुंवर पाल विशेष पूजा अर्चना के लिए शामिल होंगे। माँ देवसर वाली के मंगलपाठ के रचयिता व स्त्रोता रवींद्र केजरीवाल विशेष रूप से उपस्थिति रहेंगे। सुबह 10 बजे सालासर धाम से अग्रसेन धाम तक गाजे-बाजे, ढोल- नगाड़ों के साथ महिलाएं कलश व पुरुष ध्वजा उठा कर गीत संगीत की धुनों पर नाचते-गाते माता की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
वहीं दोपहर दो बजे से मंगलपाठ मुंबई के रामअवतार अग्रवाल व भजन गायन कलकत्ता के अनिल शर्मा द्वारा किया जाएगा जिसमे हजारों की संख्या महिलाएं व पुरुष देवसर वाली माता के पाठ का वाचन करेंगे। इस दौरान कोलकाता की मशहूर मंदिर एंड पार्टी द्वारा नृत्य नाटिका एवं झांकी की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। माता के भव्य व दिव्य श्रृंगार, ज्योत, सवामणी, छप्पन भोग,चुनरी,मेहंदी, भजनों की अविरल शृंखला व महाप्रसाद के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।