Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में चाय वाली चाची : बिना कुछ खाए सिर्फ चाय पीकर...

छत्तीसगढ़ में चाय वाली चाची : बिना कुछ खाए सिर्फ चाय पीकर जिंदा है महिला, 40 साल से नहीं छुआ है अन्न का दाना, जानिए हैरान कर देने वाली कहानी

कोरिया : क्या आपने कभी ऐसा इंसान देखा है जो महज चाय पीकर ही अपना गुजारा कर ले, वो भी बिना अन्न-फल इत्यादि कुछ खाए? यदि आप किसी को नहीं जानते तो हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो 40 साल से चाय पर ही जिंदा है. ये सुनने में अटपटा लग सकता है, मगर जो दावा किया जा रहा है, उसके मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बरदिया गांव में रहने वाली पल्ली देवी सिर्फ चाय के सहारे 40 सालों से जिंदा हैं. पल्ली देवी न सिर्फ जिंदा हैं, बल्कि पूरी तरह स्वस्थ भी हैं.

कोरिया जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बरदिया गांव में रहने वाली पल्ली देवी (चाय वाली चाची) पिछले 40 वर्ष से महा उपवास पर हैं. लोग महिला को भगवान शिव की भक्त बताते हैं. कई सालों से महिला सिर्फ चाय पर ही जीवित है. स्थानीय लोग महिला को चाय वाली चाची के नाम से जानते हैं. लोग बताते हैं की 1985 से महिला निराहार रहकर भक्ति करती है. 40 वर्षों से महिला को केवल चाय पर ही जीवित देखकर ज्ञान विज्ञान भी हैरान है. पल्ली देवी बताती है कि शादी के बाद जैसे ही मांग में सिंदूर लगा तब से उन्होंने अन्न और जल त्याग दिया. इसके बाद पति के घर को छोड़कर मायके आने के बाद फिर कभी ससुराल नहीं गई. वर्षों से भगवान शिव की पूजा करते हुए आज तक अन्न का एक दाना तक नहीं छुआ. वर्तमान में पूजा के बाद रात में सिर्फ एक बार वह लाल चाय ही पीती हैं.

शिव भक्ति में लीन है पल्ली देवी (चाय वाली चाची)
स्थानीय लोगों की आस्था पल्ली देवी से जुड़ी है. लोग बताते हैं कि वह भगवान शिव की अनन्य भक्त हैं. वहीं पल्ली देवी का कहना है कि उन्हें अंतर प्रेरणा होती है. अंतर्मन में भगवान उनसे बातें करते हैं. शुरुआती दिनों में वह दूध की चाय पीती थी. लेकिन कुछ साल बाद ही उन्होंने लाल चाय पीना शुरू कर दिया. आज करीब 40 साल बीत गए हैं लेकिन उन्हें भोजन करने की इच्छा नहीं होती. वह सिर्फ अपने भगवान के साथ ही रहना चाहती हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read