Homeछत्तीसगढ़Dhamtari News : अवैध शराब ने बरपाया कहर, बच्चों से लेकर बड़े...

Dhamtari News : अवैध शराब ने बरपाया कहर, बच्चों से लेकर बड़े तक हो रहे मादक पदार्थो के शिकार

धमतरी: Dhamtari News : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बरारी, बारना, सिवनीखुर्द, दोनर अछोटा सहित अधिकांश गांवो में जोरो के साथ अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। जिससे गांवो का माहौल पूरी तरह से खराब हो गया है। बडो के साथ अब बच्चे भी शराब पीने लगे है। जिससे ग्रामीणो में अवैध शराब को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रही है। ग्रामीणो का आरोप है कि पुलिस की संरक्षण में अवैध शराब बेची जा रही है। दरअसल अवैध शराब का कारोबार एक या फिर दो गांव नही बल्कि जिले के कई ऐसे गांव है।

जंहा शराब कोचिये खुलेआम अवैध रूप से शराब बेच रहे है। ऐसे में सवाल भी उठता है कि कोचियों को बडी मात्रा में शराब कंहा से मिलता है। ग्रामीणो ने बताया की अवैध शराब को लेकर शिकायत करने पर शराब कोचिया जान से मारने की धमकी देते है।वही ग्रामीण बैठक में बुलाने के बाद भी कोचिए अवैध कारोबार को छोडने राजी नही होते। ऐसे में अवैध शराब कारण से गांव की स्थिति बिगड गई है।जिसके चलते अब ग्रामीण अवैध शराब को लेकर ठोस कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। बहरहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब को लेकर कार्रवाई लगातार जारी है।Dhamtari News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read