
भोपाल। Diwali Bonus 2022: केंद्र सरकार ने त्योहारों से पहले सभी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को आज से बोनस देने का ऐलान किया गया है। भोपाल रेल मंडल के हर कर्मचारी को 17981 रुपये बोनस मिलेगा। इससे रेलवे के 14 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे। बताया जा रहा है कि रेलवे के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बोनस राशि मिलेगी।
Diwali Bonus 2022: आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस के तौर पर 17981 रुपये ही मिलेंगे। इससे पहले ही केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिसके बाद अब रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस मिलेगा। आज से रेलवे कर्मचारियों के खाते में बोनस की रकम पहुंच जाएगी।
Leave a Reply