RAIPUR TIMES छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन निर्देशकों में से एक धर्मेन्द्र चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म दुल्हन पिया की 26 अगस्त से प्रदेश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने को तैयार है ।
पति पत्नी के अटूट बंधन को दर्शाती यह फिल्म रिलीज के पहले ही काफ़ी चर्चे में है फिल्म के गानों को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है ।
फिल्म में मुख्य कलाकार की भुमिका में रियाज खान अंशु चौबे और काजल सोनबेर नजर आएंगे साथी ही सोना दिवेदी ,ललित उपाध्याय ,संजू साहु ,नरेंद्र काबरा सुधा जांगड़े, प्रदीप शर्मा ,कौशल उपाध्याय ,पायल शर्मा ,नामदेव, अनुपम भार्गव, विनायक अग्रवाल जैसे दिग्गज और नामचीन कलाकार अपनी अदायकी दिखाएंगे ।
निर्माता मोहन कुमार अग्रवाल , रमेश कुमार लालवानी बताते है फिल्म में नए कांसेप्ट के साथ इमोशन ड्रामा पति पत्नी के अटूट रिश्ते को दर्शाती पारिवारिक शुद्ध पारिवारिक फिल्म है जो दर्शकों को काफी पसंद आयेगी ।
संगीत पक्ष अमित प्रधान का है जिसे अपने खूबसूरत स्वर से सजाया है अनुराग शर्मा और कंचन जोशी ने ।
फिल्म 26 अगस्त से प्रदेश के अधिकतम सिनेमाघरों मे प्रदर्शन को तैयार है ।