Homeधर्मDurgashtami 2022: आज महाअष्‍टमी पर भूलकर भी न करें ये 8 गलतियां,...

Durgashtami 2022: आज महाअष्‍टमी पर भूलकर भी न करें ये 8 गलतियां, अधूरी रह जाएगी 8 दिनों की तपस्‍या!

Durgashtami 2022 शारदीय नवरात्रि की अष्टमी आज यानी 3 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में नवरात्रि की अष्टमी तिथि का बहुत महत्व है, इसलिए इसे महाअष्टमी भी कहा जाता है। इसके अलावा इसे दुर्गाष्टमी भी कहते हैं। दुर्गा पूजा का पीक टाइम आज से शुरू हो रहा है। अष्टमी के दिन घर-घर में हवन और कन्या पूजन किया जाता है। आज नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है।

महाअष्‍टमी के दिन ध्‍यान रखें ये बातें  Durgashtami 2022

– नवरात्रि अष्‍टमी के दिन सुबह जल्‍दी स्‍नान करके माता रानी का पाठ करें. यदि व्रत नहीं भी रखा है तो भी जल्‍दी स्‍नान करके पूजा करें. देर तक सोना या ना नहाने की गलती न करें.

– अष्टमी के दिन नीले या काले रंग के कपड़े न पहनें. बल्कि पीले या लाल रंग के कपड़े पहनें.

– अष्‍टमी के दिन हवन-पूजन जरूर करें, वरना नवरात्रि के दौरान किए गए पूजा-पाठ का फल अधूरा ही मिलेगा. हवन के दौरान ध्‍यान रखें कि हवन सामग्री कुंड के बाहर ना गिरे.

CG : इस मंदिर के सामने से गुजरने वाली हर चीज देवी को करते हैं अर्पण, माता को चढ़ाया जाता है ईंट और रेत, परेतिन दाई के रूप में पूजते हैं ग्रामीण

पूजा के बाद दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्‍तशती का पूरे भक्ति भाव से पाठ करें. इस दौरान किसी से बात न करें.

– जिन लोगों ने घर में घटस्‍थापना की है या 9 दिन व्रत के किए हैं, वे आज कन्‍या पूजन जरूर करें. 2 से 10 साल तक की बच्चियों को भोजन करवाकर उन्‍हें भेंट और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें. इससे मां दुर्गा प्रसन्‍न होती हैं. गलती से भी किसी कन्‍या को परेशान न करें.

CG News : विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी का सजा दरबार, दर्शन के लिए पहुंचे लाखों श्रद्धालु, 2000 साल पुराना है इतिहास, जाने 

– 9 दिन के नवरात्रि व्रत रखने वाले लोग अष्‍टमी के दिन हवन-पूजन करें लेकिन व्रत का पारण नवमी को विधि-विधान से ही करें. नवमी के दिन लौकी का सेवन न करें. यदि नवमी गुरुवार को पड़े तो इस दिन केले और धू का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

– सुख-समृद्धि पाने के लिए अष्‍टमी के दिन तुलसी कोट के पास 9 दिए जलाकर उसकी परिक्रमा करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read