Homeछत्तीसगढ़बड़ी खबर : अब 12वीं के नंबर के आधार पर नहीं मिलेगा...

बड़ी खबर : अब 12वीं के नंबर के आधार पर नहीं मिलेगा कॉलेज में प्रवेश, देना होगा एंट्रेंस एग्जाम

Raipur times Entrance Exam for Admission in College नई दिल्ली: कॉलेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 12वीं के बाद अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है. दरअसल, अब कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है. यानी अब छात्रों को 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह नियम स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए लागू किया गया है। हालांकि, यह नियम फिलहाल केंद्रीय विद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में लागू है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएगी। यह पहली बार होगा जब छात्रों को केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।

Entrance Exam for Admission in Collegeकॉलेज उत्तराखंड में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिससे राज्य के 14 सहायता प्राप्त निजी स्कूल संबद्ध हैं। इसमें दून के चार प्रमुख कॉलेज, डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और श्री गुरुराम राय पीजी कॉलेज शामिल हैं। इन चारों कॉलेजों में हर साल करीब 12,000 छात्र ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के पहले साल में दाखिला लेते हैं। इन 12 हजार दाखिले के लिए करीब 24 से 25 हजार छात्र आवेदन करते हैं।

read more- 7 लाख रुपये का डिस्काउंट… Mercedes-Benz EQC: फुल चार्ज में 470 KM से ज्यादा रेंज

आवेदन प्राप्त होने के बाद कॉलेज अपने-अपने स्तर पर मेरिट लिस्ट जारी करते हैं। मेरिट लिस्ट तैयार करते समय 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्कोर को मानक के रूप में रखा जाता है। लेकिन अब आपको बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। छात्र को संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होना है। इसमें पास होने के बाद ही आपको प्रवेश मिलेगा।

डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीसी पांडेय ने बताया कि संस्थान में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए करीब आठ सौ सीटें निर्धारित हैं. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को एनटीए की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। उसके बाद एनटीए परीक्षा आयोजित करेगा। उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। अब कॉलेज स्तर पर प्रवेश का कोई प्रावधान नहीं है। इस संबंध में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पहले ही शासनादेश जारी कर छात्रों को जागरूक कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read