Homeमनोरंजनमशहूर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, पंखे से लटका मिला शव....

मशहूर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, पंखे से लटका मिला शव….

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दम दम इलाके में किराए के फ्लैट में 21 साल की मॉडल और एक्ट्रेस बिदिशा डी मजूमदार ने गुरुवार को (suicide)खुदकुशी कर ली. उसका शव थाली में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Bidisha De Majumdar Suicide एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिदिशा डी मजूमदार का शव बुधवार शाम नगर बाजार स्थित उनके फ्लैट से मिला। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो वह लटकी मिली। उन्होंने बताया कि शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह करियर में अवसरों की कमी के चलते अपनी जान दे रही है. अधिकारी के मुताबिक हस्तलेखन विशेषज्ञ पत्र की जांच करेंगे।

Bidisha De Majumdar Suicide यह मॉडल शहर के नैहाटी इलाके की रहने वाली थी और ब्राइडल मेकअप फोटोशूट के लिए जाना-पहचाना चेहरा थी। मॉडलिंग की दुनिया से जुड़े कई लोगों ने घटना पर दुख जताया है. मॉडल शांतू मंडल ने सोशल मीडिया पर कहा, ”आपने ऐसा क्यों किया? कल ही आपने अपनी फेसबुक डीपी, कवर फोटो और इंस्टाग्राम डीपी बदली. इतनी जल्दी करो और अब तुमने खुद भी ऐसा ही किया है।

बता दें कि टीवी सीरियल में काम कर चुकीं मशहूर एक्ट्रेस पल्लबी डे हाल ही में साउथ कोलकाता के गरफा इलाके में अपने किराए के फ्लैट में लटकी हुई मिली थीं. पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने उसके लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -
raipur times
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments