CG BREAKING RAIPUR TIMES Fire at Magneto Mall in Bilaspur छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रामा मैग्नेटो माल में अचानक आग लग गई। यहां तीसरी मंजिल से धुआं निकलते देखकर आग लगने की जानकारी मिली। इसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। माल को तत्काल खाली कराया जा रहा है। वहीं, दमकल भी बुला लिया गया है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद जरूर करे ये काम! जाने यहाँ
Fire at Magneto Mall in Bilaspur श्रीकांत वर्मा मार्ग के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में रामा मैग्नेटो माल है। बताया जा रहा है कि मैग्नेटो मॉल में तीसरी मंजिल पर फूड प्लाजा के किचन में अचानक धुआं-धुंआ हो गया। देखते ही देखते धुओं का गुबार माल से बाहर उठने लगा। ,वही आग लगने की जानकारी मिलते ही मॉल प्रबंधन अपने कर्मचारियों समेत तीसरे माले पर पहुंच गए। इधर, आग लगने के बाद माल को खाली कराया जा रहा है।
धुआं भरते ही भागने लगे लोग Fire at Magneto Mall in Bilaspur
आग लगने के बाद माल के अंदर भी धुआं भरने लगा, जिसे देखकर माल पहुंच लोग दौड़ते हुए बाहर निकलने लगे। वहीं, माल के स्टाफ भी लोगों को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करते रहे।