गोरखपुर के आईटीएम गिडा में। ITM गिडा की छात्राओं ने एक ऐसा हेलमेट तैयार किया है जो न केवल सर बचाएगा, बल्कि मुसीबत की स्थिति में फायरिंग भी करेगा। देश की सुरक्षा में लगने वाली सेना और अर्द्धसैनिक बलों के लिए यह कारगर हथियार हो सकता है। इसकी खासियत खासी प्रभावित करने वाली है
आईटीएम के छात्राओं का फायरिंग हेलमेट
गोरखपुर ITM गिडा की होनहार छात्राओं ने एक ऐसे ऑटोमेटिक फायरिंग हेलमेट को बनाया है, जो देश की सुरक्षा में तैनात आर्मी के जवान और देश के अंदर काम कर रही पुलिस के लिए काफी सहयोगी साबित हो सकता है। बर्फबारी के समय में जब सेना की टुकड़ी पेट्रोलिंग करते समय कहीं पर फंस जाती हैं और उनके लापता होने की सूचना आती है, तो हम सब परेशान होते हैं। उस प्रकार की स्थित में यह हेलमेट कारगर साबित होगा। लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए सेना के फंसे जवानों के स्थान का पता लगाया जा सकेगा। जरूरत पड़ने पर यह 360 डिग्री तक घूमकर फायर भी कर सकता है।
MP News : कांग्रेस की यात्रा में युवकों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे:राहुल बोले- बुलाओ उन्हें तो भाग गए
कंपनियों को भेजा गया है डेमो
फायरिंग हेलमेट को गोरखपुर ITM गिडा की छात्राओं ने मिलकर तैयार किया है। हेलमेट की खूबियां भी काफी जबरदस्त हैं। अब इस हेलमेट को 30 नवंबर को आईटीएम कॉलेज गिडा में लांच किया जाएगा। वहीं, इस हेलमेट के डेमो को कई कंपनियां और सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया है। अगर इसकी डिमांड आई तो फिर इसे बड़े पैमाने पर तैयार किया जाएगा।
Whatsapp Data Leak : 50 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का डेटा लीक, ऑनलाइन बिक रही प्राइवेट इन्फॉर्मेशन
खूबियां हैरान करने वाली
ऑटोमेटिक फायर हेलमेट पूरी तरीके से हाईटेक है। इसे चारों दिशाओं में गोलियां चला सकते हैं। साथ ही इसमें ऑटोमेटिक फायर भी कर सकते हैं। और निशाना भी लगा सकते हैं। वहीं, इस हेलमेट के जरिए आपके आसपास के फुटेज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह रिकॉर्डिंग सीधे आपके कंट्रोल रूम में जाएगी। इससे आगे के खतरे को भांपा जा सकता है। हेलमेट लगाने वाले सैनिकों को इससे सही दिशा बताने और नेविगेशन में मदद मिल सकती है।