HomeदेशWhatsapp Data Leak : 50 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का डेटा लीक, ऑनलाइन...

Whatsapp Data Leak : 50 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का डेटा लीक, ऑनलाइन बिक रही प्राइवेट इन्फॉर्मेशन….

Whatsapp Data Leak: अगर आप भी सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) चलाते हैं तो यह खबर आपको थोड़ा असहज कर सकती है. करीब 500 मिलियन व्हाट्सएप यूजर्स के फोन नंबर लीक (Whatsapp Users Data Leak) हो गए हैं और उन्हें ऑनलाइन बेचा जा रहा है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि साइबर न्यूज की एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह अब तक के सबसे बड़े डेटा ब्रीच में से एक है.

रायपुर दिल दहला देने वाला हादसा: डंपर की चपेट में आई छात्रा, देखें खौफनाक वीडियो 

Whatsapp Data Leak साइबर न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक लोकप्रिय हैकिंग फोरम पर बिक्री के लिए डेटाबेस में 84 देशों के व्हाट्सएप यूजर्स की निजी जानकारी शामिल है. डेटा बेचने वाले व्यक्ति का दावा है कि सेट के भीतर सिर्फ अमेरिका के ही 32 मिलियन यूजर्स का रिकॉर्ड शामिल है. इसके अलावा मिस्र, इटली, फ्रांस, यूके, रूस और भारत के भी लाखों यूजर्स का डेटा लीक हो चुका है, जिसे ऑनलाइन बेचा जा रहा है.

इतने रुपये में बिक रहा डेटा 

रिपोर्ट के मुताबिक यूएस डेटा सेट को करीब 5,71,690 रुपये में बेचा जा रहा है। जबकि यूके और जर्मनी डेटा सेट्स को करीब 2,04,175 रुपये और 1,63,340 रुपये में बेचा जा रहा है।

MP News : कांग्रेस की यात्रा में युवकों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे:राहुल बोले- बुलाओ उन्हें तो भाग गए

ऑनलाइन फ्रॉड में इस्तेमाल होती है ऐसी जानकारी

इस तरह की जानकारी का उपयोग अक्सर स्मिशिंग और विशिंग जैसे साइबर अपराधों के लिए किया जाता है, जिसमें यूजर को टेक्स्ट संदेश भेजना और लिंक पर क्लिक करने के लिए कहना शामिल होता है. यूजर को तब अपना क्रेडिट कार्ड या अन्य व्यक्तिगत विवरण प्रदान करने के लिए भी कहा जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read