Funny Dog Video : वैसे तो डॉग्स ज्यादातर लोगों को पसंद होते हैं लेकिन अगर गलती से डॉग किसी महत्वपूर्ण मौके पर पहुंच जाए, तो ये पूरा सीन ही पलट सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जो स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थी. खाली स्टेज पर तो कुत्ते घूमते रहते हैं लेकिन सजे-धजे स्टेज पर अगर यही कुत्ते पहुंच जाएं, तो सब कुछ तहस-नहस कर सकते हैं. फिर आखिर उस महिला के साथ क्या हुआ, जिसकी परफॉर्मेंस के बीच ये कुत्ता पहुंचा था?
21 साल के लड़के ने की 52 साल की औरत से शादी, बोला- इश्क में उम्र नहीं, दिल देखा जाता,Video वायरल
स्टेज पर डांसर अपनी परफॉर्मेंस दे रही थी, इसी बीच पता नहीं कहां से आवारा कुत्ता पहुंच जाता है और डांसर के साथ लिपट-लिपटकर नाचने लगता है. इस दौरान नाच रही महिला का कॉन्फिडेंस देखकर (Funny Dog Video) आप उसकी तारीफ ज़रूर करेंगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं. आप भी देखिए डांसर का आत्मविश्वास और उसकी परफॉर्मेंस सेविंग टेक्निक.