Homeमध्यप्रदेशGold Price 17 August: आज सोने और चांदी का दाम घटा या...

Gold Price 17 August: आज सोने और चांदी का दाम घटा या बढ़ा, जानें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today 17 August Bhopal: आज सोने के दामों में थोड़ी कमी देखने को म‍िली है. भोपाल के सराफा बाजार में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today Bhopal 22 Carat) ₹ 4,878 है. जबकि कल यह कीमत ₹ 4,893 रुपये थी. इस तरह एक ग्राम सोने की कीमत में 15 रुपये की कमी देखने को म‍िली है.

24 कैरेट सोने की कीमत में कमी 

वहीं अगर 24 कैरेट सोने के भाव (Gold Price Today Bhopal 24 Carat) की बात करें तो 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव आज भोपाल सराफा बाजार में  ₹ 40,976 है, जबकि कल इसका भाव ₹ 41,104  था. इसी तरह 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत  ₹ 5,122 है, जबकि कल इसकी कीमत ₹ 5,138 थी. ऐसे में सोने के भाव में कमी देखने को म‍िली है. अगर आप आज सोना खरीदते हैं आपको इसके ल‍िए कम पैसे खर्च करने होंगे.

Milk Price Hike: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, कल से लागू हो जाएंगी नई दरें

चांदी की कीमत में कमी 

वहीं अगर आज चांदी की कीमत की बात करें तो आज चांदी के भाव में कमी देखने को म‍िली. आज एक ग्राम चांदी  (1 Gram Silver Price Today Bhopal) की कीमत ₹ 63.8 रुपये है, जबकि कल भी इसकी कीमत₹ 64.8रुपये थी. यानी कीमतों में 1 रुपये का अंतर आया है. एक किलो चांदी की छड़ की कीमत आज ₹ 63,800 है, जबकि कल इसकी कीमत  ₹ 64,800 थी. यानी एक किलो चांदी की कीमत में एक हजार रुपये कम हुए हैं.

क्या होता है 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read